सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक थर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं इनमें भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि. भोपाल, नेषनल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट,संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट तथा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन विभाग शामिल हैं। यह ट्रेनिंग 30 दिन की वोकेशनल ट्रेनिंग है इसी कड़ी में डिप्लोमा सेकेण्ड और बी.टेक सेकेण्ड इयर के छात्रों ने 30 दिन की ट्रेनिंग पूर्ण कर ली है। वि.वि. के 2 छात्र लवकुष और मोहित ने कानपुर एडिबल आयल में इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया। इनका प्लेसमेंट कानपुर एडिबल आयल में ही हो चुका है। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि विभाग के सभी प्राध्यापकों सर्वश्री डी.सी. शर्मा, आषुतोष, दिवाकर, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, रवि नागवंषी, अजय सिंह का विद्यार्थियों की ट्रेनिंग में अहम योगदान रहा।