सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौषक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया में षामिल किया गया है। यह संस्था विष्व के तेरह देषों में है। इसके संविधान ओर बायलाॅज के आधार पर वि.वि. को 2034 तक के लिए क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया कां सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि क्यूसीएफआई का मुख्यालय जापान में है यह 1982 से स्थापित है। सिकंदराबाद, आंध्रप्रदेष स्थित क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के अध्यक्ष और सेक्रेटरी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में बताया गया है कि इंटरनेषनल स्तर के सेमिनाॅर,कान्फ्रेन्स और कन्वेंन्संस के लिए वि.वि. के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को अपार अवसर मिलेंगें और कई संभावनाओं के द्वार खुलेंगें। रिसर्च में भी संस्था का अहम योगदान है। क्वलिटी मैनेजमेंट की दिषा में संस्थान की वैष्विक छवि है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।