सतना। एकेएस वि.वि. की पहचान अब न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है इसी का परिणाम है कि वि.वि. के एम. टेक. माइनिंग में अंगोला के एक युवा छात्र हैली सिमासियो ने प्रवेष लिया है। बैगलोर से बी.टेक. करने के बाद उन्होंने एकेएस वि.वि. के एम.टेक. माइनिंग में एडमिषन लिया है। भविष्य में अन्य देषों के भी कुछ छात्र यहाॅ पर एडमिषन ले सकते हैं। ज्ञातव्य है कि एकेएस वि.वि. में विदेषी छात्र के प्रवेष लेने के बाद वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, प्रो.अनिल मित्तल ने खुषी जाहिर करते हुए वि.वि. के एकेडमिक्स में छात्रों के प्रवेष के बढ रहे दायरे पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एकेएस वि.वि. में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग एण्ड सर्वेइंग, बी.टेक.माइनिंग और एम.टेक. माइनिंग कोर्सेस संचालित हैं,सभी कोर्सेस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हैं यहाॅ उल्लेखनीय है कि माइनिंग संकाय के पासआउट लगभग समस्त छात्रों को किसी न किसी सार्वजनिक प्रतिष्ठान या निजी प्रतिष्ठानो में जाॅब मिल चुकी है अच्छी व उत्कृष्ट षिक्षा प्रदान करने के कारण वि.वि. को विगत वर्षो में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। माइनिंग विभाग में गैस टेस्टिंग लैब और अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध है और विद्यार्थियों की वोकषनल ट्रेनिंग पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड है।