सतना। एकेएस वि.वि. के सभी संकाय में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से जानी मानी विभिन्न कंपनियों में विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला जारी है। इसी कडी में विंध्य क्षेत्र के ष्षैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में बायजूज-द लर्निग एप ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। कैम्पस चयन के लिए एमबीए और बीटेक के विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रक्रिया में भाग लिया। प्रतिभागी छात्रों में एमबीए,बीटेक,बिजनेष डेव्हलपमेंट एसोसिएट पद के लिए चयन प्रक्रिया में षामिल हुए है। बायजूज-द लर्निग एप के एचआर मैनेजर ने वि.वि. के विद्यार्थियों का त्रिस्तरीय टेस्ट लिया। षार्टलिस्टेड स्टूडेन्टस का सेलेक्सन प्रोसेस में है। एकऐस वि.वि. प्रबंधन, टेªनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय, बालेन्द्र विष्वकर्मा, मनोज सिंह एवं सभी संकाय के फैकल्टीज ने छात्रों को चयन के लिए षुभकामना दी है।