b2ap3_thumbnail_IMG-20190524-WA0009_20190607-052659_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला में विद्यार्थियों को विविध कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जा रहा है। खुशबू पाल द्वारा लाइनअप, फाइनआर्ट की कार्यशाला में टेक्नीक विथ कलर, कलर थेरेपी, आर्ट मैटेरियल एण्ड देयर यूजेज, स्केचिंग,ड्राइंग, पेंटिंग, डिजायनिंग डिफरेंटली, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, काॅन्सेप्चुअल आर्ट और आर्ट एक्जीबिशन प्रमुख रुप से सिखाया जा रहा है। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र फाइनआर्ट की कार्यशाला में विधा मे पारंगत हो रहे है। कार्यशाला की समयावधि प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहती है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्येश्य  विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास अब कार्यशाला अगले पडाव पर पहुॅच रही है।