सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जो एक सप्लाह की यात्रा पूरी कर चुकी है। कार्यशाला में विविध विधाओं का संयोजन कर प्रतिभागियों के बहुमुखी विकास हेतु प्रयास किये जायेंगे। इसमें उन्हें कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जा रहा है। कार्यशाला 30 मई से प्रारंभ है। कार्यशाला शिक्षण के लिये प्राध्यापक विधा के जानकार हैं इनमें सविता दाहिया,नाटक प्रमोद शर्मा,संगीत उमेश वर्मन,नृत्य और खुशबू पाल लाइनअप,फाइनआर्ट प्रमुख हैं। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र विधा मे पारंगत हो रहे है। कार्यशाला का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहता है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्देश्य है विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास अब काय्रशाला शबाब पर है ओर सभी विधा के छात्र पूरी तरह से इसके रंग में रंग चुके हैं।