b2ap3_thumbnail_campus-3_20190531-051832_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus_20190531-051833_1.JPGb2ap3_thumbnail_campus1_20190531-051834_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंडर राॅक टूल्स,नाकोडा मशीनरी इंडिया लिमि.द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2019 बैच बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रकिक्रया की गई। इंडर राॅक टूल्स कंपनी के सर्विस इंजीनियर पोस्ट के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया के दौरान वि.वि. के 9 होनहार विद्यार्थियों का चयन किया। सबसे पहले कम्पनी की प्रोफाइल विद्यार्थियों के समक्ष पीपीटी के माध्यम से रखी गई जिसमें 9 विद्यार्थियों का चयन, रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद किया गया। सर्विस इंजीनियर पद पर वि.वि. के जिन विद्यार्थियों पर मुहर लगी उनमे डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के मो. अजुद्दीन, विनय शर्मा, विजय आस्थी, मनीष सोनी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सचिन गर्ग, लवकुश अजय राजपूत, मो. आसिम और प्रखर शामिल रहे। इनका चयन बतौर ट्रेनी 2 लाख पर एनम पर पूना रीजन के लिये किया गया। एकऐस वि.वि. सतना के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चयन के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी है।विद्यार्थियों में चयन के बाद हर्ष का माहौल है।