सतना। जो चाहते हो देखना मेरी उडान को, जरा और उॅचा करो आसमान को, ऐसा मुकाम प्राप्त किया है वि.वि. के छात्र संजय नेे। संजय एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजी. 2018 बैच के छात्र है इन्होंने जाॅब में सफलता प्राप्त करते हुए कहा कि मेरा चयन मलेशिया की ख्यातिलब्ध कंपनी जाॅनसन एण्ड जाॅनसन में बतौर इंजीनियर 10 लाख सालाना के सैलरी पैकेज पर हुआ है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिजनो, गुरुजनों और इष्ट मित्रों से मिले संबल और आशीर्वाद का है। संजय ने बताया कि एकेएस वि.वि. केे कैम्पस में हमेशा ऐसा माहौल रहता है जिसमेें फैकल्टीज विद्यार्थियों को सदैव प्रोत्साहित करते हैं और अध्ययन की उच्चतम व्यवस्था हमे कोई भी मुकाम पाने के लिए प्रेरित करती है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक और वि.वि. के वरिष्ठजनों ने विद्यार्थी संजय को उसकी उपलब्धि पर शुभकामनाऐं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभाशीष प्रदान किया।