सतना। तालियों की गडगडाहट और विजेता नामों की पुकार के बीच चांसलर स्कालरशिप के विजेता सम्मानित हुए। पूर्व राष्ट्रपति स्व. डाॅ.अब्दुल कलाम आजाद के वक्तव्य ‘इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड देते है वी.पी.सोनी, चांसलर,एकेएस वि.वि. सतना ने यह उद्गार वि.वि. के प्रासार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विजेता छात्रों को दिए उन्होने कहा कि आप हमेशा अव्वल के लिए कोशिश करिए। एकेएस वि.वि.एकेएस वि.वि. सतना के 275 विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के मंच से चांसलर स्काॅलरशिप के पारितोषिक के हकदार बने। चांसलर स्काॅलरशिप सम्मान से सम्मानित होने वाले वि.वि. के विद्यार्थियों मे सतीष साहू को सत्रह हजार पाॅच सौ ,अमरनाथ तिवारी, सत्रह हजार पाॅच सौ, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, माइन एण्ड माइन्स सर्वेइंग, रुद्रा जैसवाल, सिविल इंजीनियरिंग, लैबा रहमान, फूड टेक्नाॅलोजी, पंद्रह हजार, मयंक शर्मा, बी.टेक. माइनिंग, तरुण सकरे, बी.टेक. एगीकल्चर, विवेक सिंह, बीटेक,एग्रीकल्चर, बारह हजार नौ सौ ,राम सरोवर साहू,डिप्लोमा माइन एण्ड माइंस सर्वेइंग,दस हजार पाॅच सौ,राॅबिन सिंह चंदेल,डिप्लोमा, माइनिंग एण्ड माइंस सर्वेइंग,दस हजार पाॅच सौ, अंकित पाण्डेय, अमन वाजपेयी, दस हजार पाॅच सौ, डिप्लोमा, माइन एण्ड माइंस सर्वेइंग और अन्य विद्यार्थियों को परितोषिक प्रदान किया गया। चांसलर स्काॅलरशिप के पारितोषिक के हकदार वो विद्यार्थी बने जिन्होंने वि. वि.की परीक्षा में अपने संकाय के परीक्षा परिणामों में बाजी मारते हुए परीक्षा परिणाम मे अस्सी प्रतिशत अंकों का प्राप्तांक प्राप्त किया। विद्यार्थी चांसलर क्लब का सदस्य हो औा उसकी अटेन्डेन्स अस्सी प्रतिशत से ज्यादा हो। एकाउंट विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वि.वि.के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,जी.के.प्रधान,जी.पी.रिछारिया,आर.एन.त्रिपाठी,आर.के.गुप्ता,एस.एन.द्विवेदी,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,सोनम शर्मा,प्रियंका पाण्डेय के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें सभी 275 विद्यार्थी उल्लास के साथ उपस्थित रहे सभी को अधिकारियों ने लगन और उर्जा से अध्ययन करने की सलाह देते हुए पारितोषिक के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।