b2ap3_thumbnail_aks-3_20190528-070556_1.jpg

सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में इंडस टूल कंपनी का कैम्पस वि.वि. में मई में आयोजित होना तय हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्लेसमेंट आफीसर ने बताया कि अन्य कंपनियाॅ भी जल्द ही वि.वि. में दस्तक देंगीं और वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन करेंगीं। इंडस टूल कंपनी वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के वि.वि. का चयन विभिन्न पदों हेतु करेंगी।