सतना। एकेएस वि.वि. सतना के परीक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. के विभिन्न संकाय की परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर प्रारंभ होकर सुचारु रुप से संचालित हो रही हैं परीक्षा विभाग के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षाऐं 1 मई से प्रारंभ हुई हैं और वि.वि. के समय पर परीक्षा समय पर परिणाम के तहत 8 जून तक समस्त परीक्षाऐं संपन्न हो जाऐंगीं। परीक्षाओं के साथ परिणामों के आने का भी समय निर्धारित हो गया है इसी कडी में 5 जून से परीक्षाओं के परिणाम भी आने प्रारंभ हो जाऐंगें इसका लाभ यह होता है कि विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक उपलब्धि के आधार पर अपने कॅरियर का चुनाव रुचि के अनुसार समयबद्वता से कर पाऐंगें यह क्रम वि.वि. के स्थापना वर्ष से ही चला आ रहा है और अनवरत जारी है। विद्यार्थियों को अपने परिणाम भी वि.वि. की वेबसाइट पर प्राप्त हो जाते हैं।