सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल 6वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बहुउपयोगी प्रोजेक्ट माडल तैयार किये हैं जिन्हें विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने निर्देशित किया है। विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट वर्क को दिशा इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, गौरी रिछारिया और आशुतोष दुबे ने प्रदान की है। इनमें डायरेक्ट आन लाइन स्टार्टर, थ्री फेस इंडक्शन मोटर पूजा, प्राची और कल्पना ने तैयार किया और सफलतापूर्वक इसको डेमोस्ट्रेट किया। डीसी पैनल डिजाइनिंग पैनल बेल्ट फार लोड कैरेक्टेस्टिक डीसी सीरीज प्रियेश और साथियों ने तैयार की। डिजाइनर सोलर पैनल जिसमें मैक्सिमम आउटपुट 90 डिग्री तक आता है इसमें बल्ब का इस्तेमाल करते हुए वोल्टेज नापा गया। इसे विजेन्द्र और ग्रुप ने तैयार किया। इलेक्ट्रिकल संकाय के फैकल्टीज ने प्रोजेक्ट्स को बहुपयोगी बताया।