b2ap3_thumbnail_aks_20190516-053432_1.jpg

सतना। बेस्ट युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया अवार्ड 2019 और बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश 2019 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा साई लैब के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि साई लैब पूर्णतः निःशुल्क ओर ओपेन सोर्स साॅफ्टवेयर है इंजी.और साइंटिफिक एप्लीकेशन के लिए साई लैब अति महत्वपूर्ण है।इसकी उपयोगिता और प्रयोग में मैथ्सओर सिमुलेशन,टूडी और थ्रीडी विजुअलाइजेशन,आॅप्टीमाइजेशन, स्टेटिक्स, कनट्रोल सिस्टम, सिग्नल प्रोसेसिंग,एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट,डायनेमिक सिस्टम माॅडलिंग, के कार्यो और तरीकों पर चर्चा की गई। अनुसंधानात्मक गतिविधियों में साई साफ्टवेयर महत्वपूर्ण होता है, इसका प्रयोग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स में भी उपयोगी है। कार्यशाला का आयोजन प्राध्यापक अतुलदीप सोनी और डाॅ. अखिलेश ए वाऊ मे मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक दिवाकर दुबे, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. एकता श्रीवास्तव, डाॅ. भरत राज, डाॅ. नीलेश राय, साकेत कुमार इत्यादि की भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंटर एकेएस वि.वि. है। वर्कशाप में दी गई जानकारी को प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण बताया।