b2ap3_thumbnail_me1.JPGb2ap3_thumbnail_me2.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजी. विभाग में भव्य और जोशपूर्ण फेयरवेल पार्टी 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये विशेष स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें स्पेशल होने का भान कराया। स्वागत, गीत के पूर्व खास स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुई। स्वागत गीत के साथ जूनियर और सीनियर साथियों ने खूब जोरदार प्रस्तुति दी। यादों के कोठार खुले तो टीचर्स के साथ कक्षाओं के विशेष अनुभव, उनके कहने, डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ विनम्रतापूर्वक शिष्ट डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स की समझाईस, यादगार सेल्फी के साथ स्लाइड प्रजेनटेशन आदि खास रहा। समूह न्त्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास आयाम दिया। कुछ मौशिकीकारों ने पलों को खस बनाया। नगमों की गुनगुनाहट से मौका खास बना। कविता के भाव, एंकरिंग की अलहदा पेशकश, जुदा और अलग अंदाज की कार्यक्रमों की जुगलबंदी सब खास बन पडी। एकल नृत्य,एकल और डयूएट डांस, कविता के बाद म्यूजिक पर कई मनोरंजक गेम्स खेले गये। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव स्टूडेन्टस ने प्रस्तुत किए और कहा कि एकेएस वि.वि. में हमारा भविष्य बना हम पढे,हमने अपनी अहमियत योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में समझी। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,विभागाघ्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,शैलेन्द्र सिंह परिहार,नीलेश राॅय,इंजी.डी.सी.शर्मा इत्यादि विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी समूह नृत्य और एकसाथ एकफ्रेम में फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप और आपका हमारे साथ रहना भी अनमोल था और आपकी बातें भी हमारा अनमोल तोहफा हैं बेस्ट आॅफ लक।