b2ap3_thumbnail_f-a2.JPGb2ap3_thumbnail_b-s1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बेसिक साइंस विभाग में फेयरवेल 2019 का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये खास स्वागत का इंतजामात करते हुए उन्हें बेहद खास होने का एहसास कराया। स्वागत, नृत्य में भावों का ऐसा संयोजन किया गया कि मौका सचमुच विशेष हो गया। अंजली ने इसे खास स्वर दिया, वेलकम सांग सुचि के साथ साथियों ने गाया। अगली कड़ी में यादों का पिटारा खुला जिसमें अध्यापकों के साथ कक्षाओं के खास पल, उनके डांटने और समझाने के पल, सीनियर्स के साथ डिस्कशन, जूनियर्स के लिये सीनियर्स का एप्रिसियेशन, कुछ ऐसे पल जो सेल्फी के रूप में आए और स्लाइड का हिस्सा बने। ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। इशरत ने नगमा गुनगुनाया, शाहनवाज ने कविता से अपने भाव व्यक्त किये। फिरदौस की एंकरिंग जुदा और अलहदा रही। शालिनी विश्वकर्मा का सोलो डांस, साजिया बी की कविता के बाद म्यूजिक पर गेम्स खेले गये। रितिका और शिवानी ने गीत की प्रस्तुति दी, प्रतिभा ने नृत्य किया, शुभम् ने कविता सुनाई। कई गेम्स इस दौरान आकर्षण का केन्द्र रहे। बी.एससी. फस्र्ट इयर से स्किट पेश किया गया, गिटार पर उंगलियां फिराई अनीश ने अंशु ने स्पीच दी, फिरदौस ने कहानी सुनाई। रितु सिंह की कविता खास आकर्षण का केन्द्र रही। अंत में विश्वविद्यालय में गुजारे गये पलों पर अपने अनुभव पुनीत, शिवानी, साधना, अनामिका और आकांक्षा ने प्रस्तुत किया। मिस्टर और मिस फेयरवेल, बेस्ट एकेडेमिक अवार्ड, टाॅप टेन स्टूडेंट्स और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में विशिष्टजनों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में फेयरवेल पार्टी ग्रुप डांस और ग्रुप फोटोग्राफी के साथ संपन्न हुई। जब जूनियर्स ने सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा जहाँ भी रहना, जी भरकर जीना, छा जाना, बेस्ट आॅफ लक।