b2ap3_thumbnail_DSC_0953.JPGb2ap3_thumbnail_f-p2.JPGb2ap3_thumbnail_fp1.JPG

सतना। खुदा ने उस इंसान के हालात कभी नहीं बदले जिसे न हो ख्याल अपने हालात का-बुलंद आवाज मे जैसे ही यह शफा इले. की फेयरवेल पार्टी की वादियों में गूॅजा वैसे ही तालियों का आनंदित करने वाला शोर चारों ओर फैल गया आवाज का यह असर पुरअसर रहा एंकर्स नेे कार्यक्रम के अतिथियों का परिचय कराया। उनका समय देने का आभार प्रकट किया। और फिर शुरु हुआ अंतहीन सिलसिला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो काफी देर तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और बीटेक इले.इंजी. के विद्यार्थी काॅफी संक्ष्या में उपस्थित रहे। इले.इंजी विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और गीत-संगीत के क्रम में सभी ने खुशनुमा और आनंद के समय बिताए। पीपीटी प्रजेन्टेशन से अतीत के झरोखों को निहारा गया भावुकता के पल आए और कई बार मौका आया जब सीनियर्स ने जूनियर्स को नसीहतें दीं तो कई बार उनका स्नेह देखते बना अंत में सीनियस्र को जूनियस ने कहा हैप्पी कॅरियर जर्नी,जाओ और छा जाओ जहाॅ पर।गुड लक। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के पुरस्कार प्रदान किए गए।