छात्रों ने किया एम कैट(एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट ) क्वालीफाय
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग के तीन छात्रों कामता प्रसाद, बीटेक,सीएसई, सिक्स्थसेमेस्टर,सचिन मिश्रा, बीटेक, सीएसई, सिक्स्थ सेमेस्टर और आशीष पाण्डेय, एमसीए का चयन एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट के लिए किया गया है। इस टेस्ट को क्वालीफाय करने के बाद उन्हें आईटी ओर कम्प्यूटर फील्ड,आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों,टेलीकम्यूनिकेशन विभाग,फायनेन्सियल सर्विसेस,आटोमोबाइल्स और कार्पोरेट फील्ड में कई अवसरों के द्वार खुलेंगें विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएस विभागाघ्यक्ष अखिलेश और अपने प्राध्यापकों दीपेन्द्र शुक्ला,शंकर बेरा के योग्य और कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वि.वि. के समस्त सीएस विभाग के शिक्षकोें ने भी छात्रों को बधाई दी है।