सतना। एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने बताया कि वि.वि. के पाठ्यक्रम के अनुरुप वि.वि. के बीटेक और एमटेक कें विद्यार्थी नियमित रुप से भ्रमण पर जाकर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं इसी कडी में बी.टेक माइनिंग , और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी मध्यप्रदेश की जमुनाकोतमा क्षेत्र की भूमिगत खदान में शैक्षणिक भ्रमण पर गए। छत्तीसगढ की हल्दीवाडी खदान में भी एकदिवसीय भ्रमण में विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन,बी.टेक माइनिंग,और माइन एण्ड माइन सर्वेइंग के फैकल्टीज ने किया। विद्यार्थियों ने भ्रमण को काॅफी जानकारीपूर्ण बताया।