b2ap3_thumbnail_IMG-20190327-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190330-WA0021.jpg

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के कामर्स और मैनेजमेंट के 38 विद्यार्थियों ने मुम्बई बीएसई और मुम्बई एनएसई की विजिट की। कार्पोरेट ट्रेनर्स पूर्वशाह के मार्गदर्शन में स्टूडेन्टस ने एनएसई में डेब्ट और इक्विटी फंड, आॅनलाइन ट्रेडिंग डिपाॅजिटरी,डिब्ेाट,वर्किग आॅफ एनएसई फ्राम पास्ट टू प्रजेन्ट,स्वैप काॅन्ट्रेक्टस और डेरीवेटिव्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।नं. आॅफ रजिस्टर्ड फमर््स, टर्नओव्हर आॅफ बीएसई, आॅनलाइन ट्रेन्रिग, वर्किग आॅफ बीएसई, वर्किग आॅफ ब्रोकर्स एण्ड सबबे्राकर्स और कैसे बीएसई को लाभ मिलता है, शिफ्ट फ्राम बार्टर एक्सचेंज टू करेन्सी सिस्टम पर विस्तृत जानकारी भी विद्यार्थियों ने प्राप्त की। आरबीआई माॅनेटरी म्यूजियम, हिस्ट्री आॅफ करेन्सी, वैरियस टाइप आॅफ करेन्सीज, डीमोनेटाइजेशन, अदर नेगोशिएबल इंन्स्ट्रूमेंटस पर समस्त जानकारियाॅ डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी,और शीनू शुक्ला के द्वारा प्रदान की गई।विज्टि के बाद स्टूडेन्टस उत्साहित रहे ओर विजिट को काॅफी लाभकारी बताया।