b2ap3_thumbnail_DSC_8515.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बायोटेक विभाग द्वारा पाॅच से सात अपै्रल तक चले एडवांसेस एण्ड इनोवेसंस इन बायोटेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट सपोर्टेड बाय सोसायटी आॅफ लाइफ साइंसेस, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, एसबीबीएस प्लांट डायटेक और एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंसेस एण्ड टेक्नोलाॅजी के द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस का समारोहपूर्वक समापन किया गया जिसमें तकरीबन 100 स्पीकर्स ने 3 दिनों तक लगातार सस्टेनेबल बायोटेक्नोलाॅजी और उसके मूलभूत परिवर्तनों पर चर्चा की। 200 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन्स हुए। अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के दौरान 800 से ज्यादा पार्टिसिपेन्ट्स शामिल हुए जो विख्यात युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन से सम्बद्ध रहे। भारतवर्ष के 26 से ज्यादा राज्यों और विश्व के 16 से ज्यादा देशों के स्पीकर्स और प्रतिभागी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर उपस्थित और मंच के समक्ष उपस्थित जनों के आभार के साथ पर्दे के पीछे रहकर इस बडे समारोह की आधार शिला रखने वाले समस्त जनों का वि.वि. परिवार ने आभार जताते हुए उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन को बधाई दी और पुनः मिलने की कामना करते हुए एकेएस वि.वि. को उत्तरोत्तर विकास के मार्ग पर अग्रसर रहने की शुभकामना प्रदान की।