b2ap3_thumbnail_CSAU-kanpur-news.jpg

सतना।एकेएस वि.वि.सतना के फैकल्टी आफ एग्रीकल्चर साइंस में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश,डिपार्टमेंट आफ साॅइल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर के दस छात्रों ने विजिट की और अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. में आना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कदम रहा जिसमें हमें शेाध और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर यहाॅ के विद्यजनों के मार्गदर्शन में मिला। उत्तरप्रदेश के दस छात्रों में लूसी तकी, लालरीनेंगी, पिया गोपे, श्रृष्टी निशा,नम्रता कश्यप,रक्षोराम गौतम,निखिल सिंह शुभम कुमार मौर्या,राहुल रंजन और दिव्यांशु मिश्रा ने वि.वि. के समस्त लैब्स और महत्वपूर्ण शैक्षणिक सेंटर्स को देखते हुए विजिट, रिसर्च रिपोर्ट तैयार की। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं तकनीकि वि.वि. कानपुर, उत्तरप्रदेश के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.एन.एन.पाण्डेय के मार्गदर्शन में वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ओर प्रतिकुलपति डॅा.आर.एस. त्रिपाठी के साथ सौजन्य मुलाकात करते हुए वि.वि. की उत्कृष्टता की तारीफ की।