b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190327-061837_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना में आईआईटी बांबें के तत्वावधान में एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी बांबें  द्वारा आयोजित वर्कशाॅप में माडयूल साॅफ्टवेयर के बारे में आन लाइन टयूटोरियल के माध्यम से टीचर्स ओर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को विस्तृत टेªनिंग दी गई। इसी कडी में विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित वर्कशाॅप में सोनू कुमार सोनी और अखिलेश ए. बाउ. रिमोट सेनअर कोआर्डिनेटर रहे।कार्यक्रम में एकेएस विवि. के लैब असिस्टेंट आशीष कुशवाहा और अन्य जन उपस्थित रहे।