b2ap3_thumbnail_freshers-2.JPGb2ap3_thumbnail_freshers_20190325-055947_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फूड टेक विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस माक् पर एंकर्स ने जैसे ही एनाउंस किया हैलो, नमस्कार, केमछो, क्या हाल चाल वैसे ही रिप्लाई में आई जोरदार तालियाॅ विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्यारी सी,न्यारी सी फ्रेसर्स पार्टी जिसमें थीं जिन्दगी के लम्हों की मिठास ओर यादगार कार्यक्रमों का जोरदार अंदाज  फुड संकाय के फैकल्टीज ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और उन्हे जीवन के फलसफों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मि.फे्रसर ओर मिस फ्रेसर के एवाड्र विभागाध्यक्ष ने प्रदान किए।