b2ap3_thumbnail_electrical.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक. डिग्री और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता वर्कशाॅप का समापन हुआ। कार्यक्रम डीएसटी, एनआईएमएटी (निमैट) द्वारा सैक्संन्ड है। तीन दिवसीय एंटपे्रन्योरशिप वर्कशाॅप का समापन माॅ सरस्वती की प्रतिमा  केे समक्ष दीप प्रज्जवलन और माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ। कार्यक्रम 27 फरवरी शुभारंभ से से 1 मार्च समापन तक चला। जिसमें कई वक्ता शामिल हुए और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में रवि नागवंशी, अजय सिंह, अच्युत पाण्डेय, के.के.त्रिपाठी, दिवाकर दुबे, बीरेन्द्र पटेल, मधु सोनी, दीपा शुक्ला का सतत सहयोग प्राप्त हुआ। समापन अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा अतिथियों ने बढाई और अपने अमूल्य सुझाव दिए।