b2ap3_thumbnail_aks-1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि.,सतना में चित्रकूट से अपहृत मासूमों श्रेयांस और प्रियांश की निर्दयतापूर्वक हत्या के खिलाफ वि.वि. में एक शेाकसभा आयेाजित की गई। इस दौरान वि.वि. के प्रेाचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक के साथ समस्त वि.वि. परिवार ने नम आखों से दोनो मासूमों को याद किया और घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए अपराधियेां को कठोर दण्ड दिए जाने की अपील की।दो मिनट का मौन रखकर मासूमों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।