सतना। एकेएस वि.वि.सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डाॅ डी.एस.राजपूत,एसोसिएट प्रोफेसर, वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर, तमिलनाडु ने व्याख्यान दिया उनके व्याख्यान का विषय ‘‘इंटरनेट आफ थिंग्स‘‘ रहा उन्होंने बताया कि किस तरह से विभिन्न हार्डवेयर की डिवाइजेस और साॅफ्टवेयर कनेक्ट किए जाते हैं। विद्यार्थियों को उन्हांने बताया कि जीवन में सफलता के लिए क्या मापदंड होने चाहिए और सफलता को कैसे सॅभालना है । कम्प्यूटर के क्षेत्र की नौकरियों और जीवन के फलसफे भी उन्होंने विद्यार्थियों को बताए। कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभागाघ्यक्ष और समस्त फैकल्टीज सीएस और आईटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और अतिथि को वि.वि. के पदाधिकारियों ने मोमेंन्टो प्रदान किया।