b2ap3_thumbnail_DSC_2095.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2079.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2067.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल (इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल) भुवनेश्वर ने ईसीएल हेडक्वार्टर, आसनसोल में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का सफल आयोजन किया। एकेएस वि.वि. बतौर नाॅलेज पार्टनर यहाॅ शामिल हुआ। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना का डिपार्टमेंट आफ माइनिंग देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी बतौर नाॅलेज पार्टनर कई आयोजनों में शामिल हुआ है। यह आयोजन 16 फरवरी 2019 को माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी के संदर्भ में विशेष प्रशंसनीय रहा। उपस्थितजनों ने एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा होगी। दिसेरगढ क्लब, आसनसोल में सुरक्षा के अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।। अतिथियों ने माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित कार्यक्रम में ईसीएल की प्रतिष्ठित झाॅझरा माइंस को बेस्ट माइंस का एवार्ड प्रदान किया। यह एवार्ड सीएमडी ईसीएल और जीएम को प्रदान किया गया। माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी वर्कशाॅप के दौरान ईसीएल, डीजीएमएस, डालमियाॅ सीमेंन्ट, एस्सार, एसईसीएल, सीसीएल, एनआईटी, राउरकेला, डव्ल्यूबीपीसीडिल ,जाॅय माइनिंग, गायत्री मिनरल्स के 150 अधिकारियों के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वर्कश्ॅााप में 15 ऐसे टेक्निकल पेपर्स पब्लिश किए गए जिनका ताल्लुक माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी से रहा और जो भविष्य के कार्यो के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करेंगें। इनमे आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस वर्कशाॅप में सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और नए इंस्ट्रूमेंन्टस से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। वर्कशाॅप में मि. पी. एस.मिश्रा, सीएमडी, ईसीएल, मि.बी.आर. रेडउी रिटायर्ड, सीएमडी एसईसीएल, मि. पी.के.पाटिल, डिप्टी डीजीएमएस, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. एस.जयन्तु, मि. ए.के. मिश्रा, रिटा.डायरेक्टर सीसीएल, मि. एस.के. झा, ईसीएल, ने मंच से वर्कशाॅप को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर डाॅ. जी.के.प्रधान, मि.एस.गुप्ता और को कन्वीनर मनीष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. से मि. ए.के.मित्तल, मि.वी.एस.राम, मि. पी. एस. तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।