सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में विभिन्न कम्पनियों में एप्रेंटिश ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में लवकुश और मोहित कानपुर उ.प्र. एडिबल आॅयल में, गजेन्द्र और शुभम, शेखर, रिमझिम स्पात उ.प्र., नेहा और पंकज के.जे.एस. सीमेन्ट मैहर म.प्र., शंखधर, विमल, आकांक्षा और विलाश ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग केन्द्र म.प्र. नन्दकिशोर और शिवेश मिटकाॅन कम्पनी म.प्र. मंे कार्यरत हैं। फैक्ट्री के विभिन्न भागों का अध्ययन करने के अलावा यह प्रोजेक्ट वर्क भी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को जाॅब अवसर बढ़ जायेंगे।