सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा को 2 वर्षों के लिये नेशनल काउंसिल फार सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल की सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्षों के लिये की गई है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना में बी.टेक इन सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्स सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं इसके पूर्व वि.वि. में उन्नत सीमेन्ट सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी लैब की स्थापना की गई। इस लैब से सीमेन्ट, कांक्रीट और बिल्डिंग मटेरियल की गुणवत्ता और परीक्षण सरल हो गये हैं। प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सतना और विंध्य क्षेत्र के समस्त सीमेन्ट के प्रतिष्ठित संस्थान कई स्तर पर ट्रेनिंग भी प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. में अधोसंरचना विकास और बिल्डिंग मटेरियल की टेस्टिंग की उन्नत सुविधा उपलब्ध है जो प्रो. जी.सी. मिश्रा के सतत प्रयासों का ही प्रतिफल है। एनसीसीबीएम का सलाहकार बनने के बाद प्रो. जी.सी. मिश्रा को एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ प्रो. के.एन. भट्टाचार्जी, प्रो. बी.के. सिंह, प्रो. एस.के. झा, रवि पाण्डेय, आयुष गुप्ता इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।