सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ अवसर पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट की थीम लाइन मैनेजमेंट इज डुइंग थिंग्स राइट, लीडरशिप इस डुइंग द राइट थिंग्स और टाइम इज मनी के साथ हुआ। कार्यक्रम में एडमैड शो उपस्थितजनों के लिये खास आकर्षण का केन्द्र रहा। एडमैड शो के अलावा आकांक्षा यादव का सोलो डांस लोगों के लिये खास रहा। मुस्कान शर्मा ने गीत पे अ लिटिल लांगर से उपस्थितजनों के लिये खास पल मुहैया करवाये। वैष्णवी शर्मा ने शी मूव्ड इट लाइक पर गृ्रप डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रमोद द्विवेदी, प्रकाश सेन, श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला,प्रियंका शर्मा और चंदन सिंह के मार्गदर्शन में दिव्यांशु, स्मृति, वैभव, जुनैद, शिवानी, दीपांशी ने अपनी एंकरिंग के माध्यम से सभागार को बांधे रखा। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट के दौरान मो. जुनैद, शिवानी, अभिषेक, वैभव, आमिर, सुहैल, सूरज, शुभम, राहुल, सागर, स्मृति, अम्बिका, तृप्ति, नितेश, किशन, अंचल, निखिल और नितिन विश्वकर्मा ने कोआर्डिनेशन किया। मैनेजमेंट कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन सरस्वती पूजन का गरिमामय आयोजन किया जायेगा इस बात की जानकारी मैनेजमेंट विभाग ने दी है।