b2ap3_thumbnail_t-p-1.jpgb2ap3_thumbnail_tp2.JPGb2ap3_thumbnail_tp3.JPGb2ap3_thumbnail_tp5.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गुरुवार 11 बजे से निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 30वाॅ यातायात सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में चला। इस मौके पर एकेएस वि.वि. की समस्त महिला कर्मियों, महिला शिक्षकों और छात्राओं ने निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिविर इंचार्ज ने बताया कि एकेएस वि.वि. में आयोजित शिविर के दौरान तकरीबन 400 छात्राओं ने लायसेंस के लिए आवेदन किया।टीचर्स भी काॅफी संख्या मं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शामिल हुई। इस मौके पर वि.वि. मे आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एस.पी.गौतम सेलंकी,डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी,आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सूबेदार रामदेवी राूय,यातायात प्रभारी सुधंासु तिवारी एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ वि.वि. की एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी, एनएसएस प्रभारी प्रची सिंह बघेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इसके पूर्व पीपीटी और फिल्म के माध्यम से जागरुकता जगाई गई ओर बेहतर यातायात के नियम भी बताए गए। उन्हे बताया गया कि सीटों के मुताबिक ही सवारियाॅ बैठाई जाऐं,शराब पीकर गाडी चलाने पर नियमतः सख्त कार्यवाही की बात बताई गई। हेलमेट हमेशा पहनें और ओव्हरटेक न करें ,रफ्तार हमेशा धीरे रखें अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के अन्य फैकल्टीज भी उपस्थित रहे।