b2ap3_thumbnail_ct-ct.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय टेªनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अल्ट्राटेक के 18 मार्केटिंग आफिसियल्स शामिल हुए। ट्रेनिंग के पूर्व कार्यक्रम का शुभ्ज्ञारंभ देवार्चन और दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस दौरान एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.के.एन.भटट्चार्जी, रवि पाण्डेय,पीयूष गुप्ता ने अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स को विषय सम्मत जानकारी दी। समस्त विषयों को वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के प्रोफेसर्स ने प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए। सोमवार को कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर वि.वि. के पदाधिकारी और डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर टेनिग ले रहे अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।