b2ap3_thumbnail_ultratech_20190130-094121_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विनय चैरसिया, टेक्निकल मैनेजर जबलपुर जोन, अल्ट्राटेक सीमेन्ट द्वारा ‘कैच देम यंग’ पाॅलिसी ओर जाॅब प्रोस्पेक्टस पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने एकेएस वि.वि. के बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और सिविल इंजीनियरिंग के तकरीबन 80 विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब युवा डिग्री लेकर जाॅब की फील्ड में प्रवेश करता है तो उसे विविध अनुभव होते हैं। एकेएस वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से दक्षता दी जाती है जिससे उनमें विश्वास होता है और वह चीजों को बेहतर तरीके से समझते हैं। इस मौके पर डिपार्टमेंट आॅफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, फैकल्टी पीयूष गुप्ता, रवि पाण्डेय, आयुष गुप्ता उपस्थित रहे। मि. विनय चैरसिया ने सीमेन्ट और सिविल के क्षेत्र में तैयार हो रहे जाॅब प्रास्पेक्ट्स पर बात करते हुए कहा कि नवीन तकनीकी युग में अल्प ज्ञान घातक होगा इसकी जगह पर विद्यार्थी लांग टर्म बेसिस पर काम करें और शार्टकट से बचें, अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करें, वार्तालाप समुचित उपयुक्त रखें, अनुशासित बनें, फील्ड की जरूरत को समझें और प्रैक्टिकल वर्क को ज्यादा तवज्जो दें जिससे उन्हें कांस्ट्रक्शन, और अन्य किसी भी पहलू पर कार्य करना पड़े तो वह विविध पहलुओं से परिचित रहें। व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सारगर्भित और सही उत्तर व्याख्यानकर्ता ने दिये। कार्यक्रम के समापन पर वि.वि. के प्रो. जी.सी. मिश्रा ने मि. विनय का आभार व्यक्त किया।