सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिये कैम्पस ड्राइव आयोजित किये जा रहे हैं। वि.वि. में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट लगातार विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के कैम्पस का आयोजन करवा रहा है। इसी कड़ी में वृक्ष फाउंडेशन, बॅगलूरु ने साॅफ्टवेयर डेव्हलपर पोस्ट के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें वि.वि. के दो विद्यार्थियों अमित कुशवाहा ओर आकाॅक्षा तिवारी ने 3 चरणों की प्रक्रिया में भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू के माध्यम से वि.वि. के बी.टेक के 2 विद्यार्थियों का सलेक्शन किया गया। इनका चयन बेगलूरु के लिये किया गया। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम तय किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में प्रसंन्नता हैं। चयनित विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने बधाई दी है।