b2ap3_thumbnail_B1440R11300005VAIBHAV-SHRIVASTAVA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400011PUNEET-JAISWAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400019ANCHAL-PATNAHA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400039KAJAL-KESHARWANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400046ABHISHEK-MANDAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400056RIYA-BASANTANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400067SWATI-SHARMA.jpgb2ap3_thumbnail_B151111051007.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिये कैम्पस ड्राइव आयोजित किये जा रहे हैं। वि.वि. में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट लगातार विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के कैम्पस का आयोजन करवा रहा है। इसी कड़ी में इंडिया बुल्स कस्टमर्स फायनेंस लिमि. ने आफिसर्स पोस्ट के लिये कैम्वस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें वि.वि. के बी.ए., बी.एससी., बी.काॅम, एम.एससी., एम.काॅम और एमबीए के विद्यार्थियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया में भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू के माध्यम से वि.वि. के 8 विद्यार्थियों का सलेक्शन किया गया। इनका चयन गुड़गाव और हरियाणा के लिये किया गया। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख 20 हजार पर एनम तय किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में अंचल पटनहा, काजल केशरवानी, स्वाती मिश्रा, वैभव श्रीवास्तव,रिया बसन्तानी,पुनीत जायसवाल,अभिष्ेाक मंडल,रिद्विमा अरोरा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने बधाई दी है।