सतना। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. उदयपुर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग,नार्दर्न रिजनल सेंटर राजस्थान, इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च नई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई। इसमें विषय ‘रिसर्च एथिक्स एण्ड युटिलाइजेशन आफ इलेक्ट्रानिक रिसोर्स आॅफ सोशल साइंस स्कालर्स’ रहा। एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाघ्यक्ष दशरथ पाटीदार ने नेशनल कांफ्रेंस में वर्तमान समय में हो रही साहित्यिक चोरी की रोकथाम करने और रिसर्च को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कैसे किया जाय इस पर अपनी बात रखी। डिजिटल युग में इलेक्ट्रानिक रिसोर्स को कैसे खोजा जाय और उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कांफ्रेंस में समस्त भारतवर्ष के गणमान्य जन उपस्थित रहे। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में अर्जित ज्ञान को वि.वि. में कैसे संयेाजित करना है और इसका उत्कृष्ट इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए उन्हे शुभकामनाऐं दी गई।