सतना। एकेएस वि.वि. सतना की व्यायज क्रिकेट टीम रावेन्साॅ युनिवर्सिटी कटक,उडीसा मे मैच खेलेगी इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के क्रीडा विभाग ने बताया कि पिछले वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी टीम प्रतिभओं से सुसज्जित हे ओर इसके बेहतर प्रदर्शन के लिए वि.वि. के वरिष्टजनो ओर सभी खिलाडियों ने शुभकामनाऐं दीं है। टीम अपना पहला मैच 11 जनवरी को त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के खिलाॅफ खेलेगी।