सतना। एकेएस वि.वि.सतना में विभिन्न संकाय के विद्याथ्रियों के चयन का सिलसिला लगातार जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि., सतना के नौ विद्यार्थियों का चयन आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आयोजित कैम्पस में किया गया है उनका चयन बतौर ग्रेड वन आॅफीसर बैंक के लिए किया गया है चयनित हुए छात्रों में आर्यन नागर, हिमांशु गुप्ता, जैद मोहम्मद मिर्जा, रिया बसन्तानी,शिवानी सिंह बाघेल,शिवानी अग्रवाल,पुनीत जायसवाल,काजल केशरवानी,बीरेन्द्र विक्रम सिंह है सभी विद्यार्थियों ने त्रिस्तरीय परीक्षा के बाद किया गया। एकेएस वि.वि. के प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय, प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्राची मिश्रा के साथ सभी वि.वि. के वरिष्ठ जनों ने विद्यार्थियों की कॅरियर उन्नति के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।