सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर कला के अविरल प्रवाह का नायाब, अविस्मरणीय, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, अवलोकनीय और कभी भी स्मृतिपटल से न निकलने वाली यादों में समा जाने वाली प्रस्तुतियाँ 22 अप्रैल को एकेएस वि.वि. के विशाल कला मंच पर उतरेंगी। स्पंदन में प्रतिध्वनित होंगी गीत संगीत की लहरियां, भावनाओं का ज्वार, कला दीर्घा में प्रशंसा, माधुर्य, चिंतन की प्रतिक्रिया होगी चारों ओर। स्पंदन लगातार अपने स्वरूप के साथ एकाकार होता जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में इसकी चर्चा निरंतर उफान पर है। 22 अप्रैल को जैसे ही कार्यक्रमों के गुलदस्ते खुलेंगे वैसे ही समस्त दर्शक हो जाएंगे एकाकार मंच की तरफ।घडियाॅ इंतजार की हो रही हैं खत्म और आ रहा है एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के हुनरबाजों का नायाब प्रस्तुतिकरण स्पंदन-2018 में। एकेएस वि.वि. की गरिमामयी परम्परा के अनुकूल आयोजन होगा ऐतिहासिक। कई पल अनदेखे, अनजाने, अनछुए, अलौकिक, अद्भुत और नयनाभिराम, मद्दिम रोशनी की जाजम पर फैलेंगे कला के बहुआयामी इन्द्रधनुषी रंग। वि.वि. के सभी ब्लाकों में स्पंदन 2018 की अंतिम चरण की तैयारी धीरे-धीरे, हौले-हौले श्रंखलाबद्ध रूप से स्पंदन 2018 के सभी कार्यक्रम तैयारियों के अंतिम चरण में हैं और इस बार कई प्रतिभागियों ने अपने ग्रुप में किया है चैलेंज कि हम दिखायेंगे अपने हुनर का ऐसा मायाजाल कि आप सब कहेंगे वाह! वाह! वाह!। सितारों में होगा स्पंदन का नाम, गीतों में गूंजेगा स्पंदन, संगीत में डूबेगा स्पंदन, और महफिल हो जायेगी स्पंदनमय और यह सब होगा एकेएस वि.वि. के स्पंदन 2018 के गुलदस्ते में तो हो जाइए आप सब तैयार-आ रहा है स्पंदन का खुमार सर चढकर बोलने ओर आपको मजबूर करने के लिए क्लैप्स के लिए और देने के लिए शुभाशीष और स्नेह हमारे प्रतिभागियों के लिए। आप सब आऐं और लुत्फ उठाऐं स्पंदन का। हमारा स्पंदन होगा भव्यतम ओर होगा एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर लाइव जिसे देखा जा सकेगा पूरे विश्व में लाॅगइन करके। मौका गॅवाइएगा नहीं जरुर देखें हमारा और आपका स्पंदन-2018।