सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना को 11वें एसोचैम हायर एज्युकेशन समिट 2018 और नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड 2018 के आयोजन के मौके पर बेस्ट युनिवर्सिटी इन आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। 17 फरवरी 2018 को होटल इम्पीरियल जनपथ नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डाॅ. सत्यपाल सिंह, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, भारत सरकार के करकमलों से यह अवार्ड एकेएस वि.वि. सतना की तरफ से डायरेक्टर अमित सोनी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर माननीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डाॅ. सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रमों में वर्तमान परिपेक्ष्य व आवश्यकतानुसार संसोधन किया जाना नितांत जरूरी है ताकि भारतीय विद्यार्थी विश्व की वर्तमान चुनौतियों को समझ सकें तथा अपने आपको उसके अनुरूप तैयार कर सकें। इस दिशा में युनिवर्सिटीज को भारतीय अर्थव्यवस्था की मांग तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार लचीला रुख अपनाना चाहिये। ज्ञातव्य है कि यह अवार्ड विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स, शिक्षाविदों और विशिष्टजनों द्वारा एकेएस वि.वि. का चयन आईटी एक्सिलेंस की कसौटी पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विभिन्न युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन्स के कुलाधिपति, कुलपति, और डायरेक्टर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्मरणीय है कि इसके पूर्व वि.वि. को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किये जा चुके हैं, इनमें ‘मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी अवार्ड इन म.प्र. 2017’, ‘बेस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी अवार्ड 2017’, ‘एज्युकेशन नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड 2016’ और ‘बेस्ट युनिवर्सिटी इन रूरल एरिया अवार्ड 2016’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। बेस्ट युनिवर्सिटी इन आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2018 से सम्मानित होने के बाद वि.वि. में हर्ष का माहौल है और वि.वि. को बधाई संदेश लगातार प्राप्त हो रहे हैं। वि.वि. को यह सभी अवार्ड विभिन्न एकेडेमिक मापदंडों पर खरा उतरने पर मिले हैं। वि.वि. प्रबंधन ने सभी अधिकारियों, फैकल्टीज और छात्र छात्राओं की कठिन मेहनत को इस अवार्ड का सही हकदार बताया है।