b2ap3_thumbnail_IMG-20181221-WA0028.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में फैकल्टी इंजी. रवि पाण्डेय और इंजी. राहुल ओमर के साथ सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग ट्रेनिंग विद्यार्थियों ने प्राप्त की। नेशनल काउंसिल आफ सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ़ दिल्ली में एकेएस वि.वि. के बी.टेक सेवेन्थ, बी.टेक फिफ्थ और डिप्लोमा फिफ्थ के 24 विद्यार्थियों ने सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग विषय के विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी डाॅ. महापात्रा, डायरेक्टर जनरल एनसीसीबीएम, डाॅ. एम.के. तिवारी, डायरेक्टर सेन्टर आफ कान्टीन्युइंग एज्युकेशन के मार्गदर्शन में प्राप्त की। इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने सीमेन्ट बनाने की समस्त नवीन विधियों की जानकारी प्राप्त की। किल्न की प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर बेस्ड किल्न, किल्न को कैसे चलाया जाता है और उसका टैम्परेचर आइडल रूप से 1450 रखना भी सिखाया गया। सीमेन्ट प्लांट्स में सिमुलेटर की जानकारी भी दी गई। ट्रेनिंग 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक अनवरत रही। विद्यार्थियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर डाॅ. के.एन. भट्टाचार्जी, श्री बी.के. सिंह, इंजी. पियूष गुप्ता, डाॅ. एस.के. झा, इंजी. आयुष गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेनिंग से विद्यार्थियों को सीमेन्ट इण्डस्ट्रीज में आ रहे नवाचारो को समझने का मौका मिला।