b2ap3_thumbnail_film-1.JPGb2ap3_thumbnail_film-2.jpg

सतना शहर के पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई। शहर  के पत्रकार योगीतारा श्रीवास्तव के साथ इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारों ने भी अपनी भूमिका निवाही। फिल्म के दूसरे सीन में कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा में चयनित छात्र बगूं त्रिपाठी का साक्षात्कार करते हुए दिखाई देंगे। एजुकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के निर्माता राजेंद्र सिंहए निर्देशक मनीष वर्माए क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ नीरज सचानए लेखक और प्रोजेक्ट हेड.वीरेंद्र सिंह सजल एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता हैं।