सतना। एकेएस वि.वि. में तृतीय, पंचम और सातवें सेमेस्टर की समस्त फैकल्टी की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की तरफ हैं यह 26 दिसंबर तक चलेंगीं। जबकि बीटेक. फस्र्ट सेमेस्टर और एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाऐं आगे चलेंगीं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में संचालित विभिन्न फैकल्टीज में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, लाइफ साइंस, बेसिक साइंस, फार्मेसी, बायोटेक इत्यादि की परीक्षाएं निर्धारित समय पर प्रारंभ होकर समाप्ति की ओर हैं। गौरतलब है कि वि.वि. में एकेडेमिक कैलेण्डर का पालन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इसी कारण वि.वि. में समय पर प्रवेश, समय पर परीक्षाएं और समय पर परिणाम घोषित किये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में डिग्री हासिल करने के पश्चात् यथाशीघ्र रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। इसी क्रम में वि.वि. प्रबंधन की विशेष पहल पर कैम्पस प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों का देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट भी हो रहा है।