सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के स्टूडेंट तुशाराद्री सिंह चंदेल का चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. चेन्नई में बतौर जावा डेव्हलपर हुआ है। तुशाराद्री बी.टेक सीएस के विद्यार्थी हैं, इनका चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. में 2.2 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। तुशाराद्री का चयन प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है जिसमें उनका एप्टीट्यूड एण्ड रीजनिंग राउण्ड, टेलीफोनिक इंटरव्यू और टेक्निकल राउण्ड के बाद चयन किया गया। उनकी इस सफलता पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुपलति प्रो. पारितोष के. बनिक और समस्त सीएस विभाग ने बधाई दी है।