सतना। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में एकेएस वि.वि. सतना और आईआईटी बीएचयू बनारस ने नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहभागिता दर्ज कराई। इंटरनेशनल कांफ्रेंस नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय सिंगरौली में आयोजित हुई। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी रहा। दो दिवसीय वृहद कांफ्रेंस के दौरान एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव से ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी पर अपने विचार रखते हुए उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। उन्होंने एकेएस वि.वि. के द्वारा माइनिंग के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान 14 दिसम्बर को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में सीएमडी नार्दन कोलफील्ड्स मि. सिन्हा और सीएमडी बीईएमएल से वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के साथ विषय पर चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में चीन, अमेरिका, मलेशिया के साथ देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थानों एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू, विभिन्न औद्योगिक सस्थान एल एण्ड टी, बीईएमएल, डीपटेक, एचईसी, वाल्वो की अहम सहभागिता रही। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का प्रमुख बिन्दु रिसर्च पेपर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 47 रिसर्च पेपर प्रजेंट किये गये। 25 प्रजेंटेशन ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी पर आधारित रहे जिनका प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन एग्जीवीशन में ओपेनकास्ट माइनिंग पर विस्तार से प्रदर्शन किया गया और इन्हें प्रस्तुतकर्ताओं ने उपस्थितजनों को विश्लेषित भी किया। इस कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रशासक इंजीनियरिंग प्रो. आर.के. श्रीवास्तव, समन्वयक मनीष अग्रवाल, कांची पाण्डेय और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय का कांफ्रेंस में प्रतिनिधित्व किया। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, डायरेक्टर ट्रेनिंग माइनिंग ए.के. मित्तल, प्रो. बी. प्रसाद, इंजी. अभिषेक त्रिपाठी ने अपने सारगर्भित विषयसम्मत शोधपत्र प्रस्तुत किये।