b2ap3_thumbnail_ubi2.JPG

सतना। यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया के जे.एस. मक्का ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज को सम्बोधित करते हुए यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया की विविध म्यूचुअल फंड्स एवं अन्य डिपोजिट्स की विधिवत जानकारी प्रस्तुत की। ‘स्वतंत्र-योर जर्नी टू फाइनेंसियल फ्रीडम’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ उन्होंने शेयर कीं। ‘हक एक बेहतर जिंदगी का’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बचत जितनी जल्दी हो उतनी बेहतर है। म्यूचुअल फंड्स के विविध एडवांटेजेज और डेप्रीसियेशन पर उन्होंने सवालों के सारगर्भित जवाब भी इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और वि.वि. का स्टाफ मौजूद रहा।