सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में आईसीआईसी बैंक के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से एमबीए,बीबीए,बीकाॅम,बीसीए के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इनका चयन 2.4 लाख पर एनम पर किया जाऐगा ओर इनकी नियुक्ति पेन इंडिया में बतौर एसबीओं होगी। वि.वि. में अन्य कंपनियों में भी कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयन हो रहे हैं। एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी,एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित होने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।