b2ap3_thumbnail_b.n.mahapatra.jpgb2ap3_thumbnail_mahapatra.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अम्बुजा सीमेंट के पूर्व वाइस पे्रसीडेन्ट डाॅ.बी.एन.महापात्रा जो एकेएस वि.वि.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के ‘‘बोर्ड आॅफ स्टडीज‘‘ के सदस्य हैं। उन्होंने नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल के डायरेक्टर जनरल के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति कैबिनेट कमेटी, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के द्वारा की गई है। सीमेंन्ट और काॅक्रीट में उनका  योगदान वैश्विक स्तर का है। एकेएस वि.वि. में वह अपनी विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करते रहे हैं ओर आगे भी करते रहेगें। वह विभिन्न सत्रों में गेस्ट लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों से विषय पर चर्चा करेगें और उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगें। वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नालाॅजी के बी.टेक.और डिप्लोमा विद्यार्थियों की विभिन्न ट्रेनिंग्स और प्लेसमेंट में भी अपना अहम योगदान देंगें।एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है।