सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने एनएमडीसी के डायमण्ड जुबली सेरेमनी में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। सेमिनार खजुराहो में संपन्न हुआ। एनएमडीसी पन्ना की उपलब्धियों और समस्याओं पर चर्चा के साथ यहाॅ हो रहे कार्यो का भी विश्लेषण किया गया। उल्ल्ेाखनीय कडी में 150 से ज्यादा प्रतिनिधि भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों से आए और 10 टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये गये ओर अपनी राय से उपस्थित जनों को अवगत कराया। डाॅ. प्रधान के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के इनवार्मेंटल विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने एकेएस वि.वि. द्वारा पन्ना माइन्स में किये गये पर्यावरण के संरक्षण के प्रयासों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र सराहना हुई कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश सरकार के खनिज और भूतात्विक विभाग की डायरेक्टर विनीत आस्टिन उपस्थित रहे, इनके अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर पन्ना राजीव शर्मा, एनएमडीसी हेड सी.ई. किंडो के साथ अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। सेमिनार में एकेएस वि.वि. की तरफ से मनीष अग्रवाल, डाॅ. संदीप प्रसाद, अतुलदीप सोनी के साथ वि.वि. के माइनिंग संकाय के कई छात्र भी उपस्थित रहे ओर चर्चा में भाग लिया।