सतना। इंडियन यूनिवर्सिटी एसोसिएशन में शामिल एकेएस वि.वि. की टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। एकेएस वि.वि., सतना की कबड्डी टीम ने सुनील पाण्डेय, खेल अधिकारी एकेएस वि.वि. सतना के मार्गदर्शन में बिलासपुर युनिवर्सिटी के खिलाफ जबर्दस्त मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए दूसरे ग्रुप मैच में भी अपना दमखम दिखाया। मुकाबले में ऋषभ सोनी, कृष्णा, हिमांशु, विश्वजीत, राहुल, अभिषेक, संदीप, शुभम् महादेव, दीपक, अंजी इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार मुजाहिरा खेल प्रांगण में किया। दो मैच जीतने के बाद तीसरा मुकाबला पटना युनिवर्सिटी के खिलाफ काफी कश्मकश भरा रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने तेज खेल का प्रदर्शन किया और काफी कम अंतर से पराजित हुए। वि.वि. के पदाधिकारियों ने दो विजयों का वरण करने वाली टीम को बधाई दी है और अगले वर्ष होने वाले मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की शुभकामनाएं भी दी हैं।